दिल्ली हिंसा 2020 चलो करते हैं बात मोहब्बत की, बेवजह बैर क्यों बढ़ाया जाए ! फ़र्क क्या है ख़ून में दोनों के, चलो ब्लड टेस्ट ही कराया जाए! पत्थर हों या हों पेट्रोल बम, या फेंकी तुमने तेज़ाब की थैली, जो जले वो कौन थे... हिन्दू भी थे, मुस्लिम भी थे ...